Raipur: जब खुद बस चलाकर स्लम बस्तियों में पहुंचे विकास उपाध्याय, पढ़िए

रायपुर। (Raipur) विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय आज सुबह से ही सरकार द्वारा शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत हॉस्पिटल सह लेबोटरी बस की योजना को अपने क्षेत्र में आम जनता तक पहुंचाने स्वयं बस को चलाते हुए विभिन्न वार्डों में पहुंचे। (Raipur) इस मोबाइल मेडिकल यूनिट में मिलने वाली सुविधाओं का प्रचार-प्रसार किया। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार की यह योजना पूरे देश में अपने तरह की एक नयी योजना है। जिससे स्लम क्षेत्र में जीवन-यापन करने वाले आम लोगों को इसका निःशुल्क सीधा लाभ मिलेगा।
(Raipur) गौरतलब है कि कल राज्य स्थापना दिवस के मौके पर भूपेश सरकार द्वारा 30 नगरीय निकायों के स्लम इलाकों में नागरिकों एवं श्रमिकों को सुलभ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्येश्य से इसका शुभारंभ किया गया था,। मगर वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से इसका शुभारंभ होने की वजह से आम लोगों तक इस योजना की जानकारी पूरी तरह से पहुंच नहीं सकी है।
विकास उपाध्याय ने कहा, भूपेश सरकार निचले स्तर पर जीवन-यापन करने वालों को प्राथमिकता के साथ सरकार की योजनाओं में सम्मिलित करने वचनबद्ध है। यही वजह है कि बस के माध्यम से मोबाईल मेडिकल यूनिट की शुरूआत की गई है। यह मोबाईल बस अत्याधुनिक जाँच की मशीनों से लैस है, जिसमें बी.पी., शुगर, खून जाँच, पेशाब की जाँच मौके पर ही की जाएगी एवं उसके रिपोर्ट भी मौके पर ही उपलब्ध कराये जाएंगे।
Unlock: फिकी होगी दीवाली, पटाखों और आतिशबाजी पर लगा बैन, सरकार ने जारी किया फरमान, पढ़िए पूरी खबर