जांजगीर-चांपा
Janjgir-Champa: राम वन गमन पथ का कल लोकार्पण और भूमिपूजन, जायजा लेने पहुंची SDM…Video

जांजगीर चांपा। (Janjgir-Champa) शिवरीनारायण धार्मिक नगरी में राम वन गमन पथ का कल लोकार्पण और भूमिपूजन होगा। सीएम लाइव लोकार्पण करेंगे। शिवरीनारायण में भूमि पूजन कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे ।कार्यक्रम का जायजा लेने एसडीएम मैनका प्रधान मौके पर पहुंची।
Congress ने कहा- रमन-जोगी छलावे के डेढ़ दशक बनाम विश्वसनीय 20 माह भूपेश सरकार पर जनता लगायेगी मुहर