BJP विधायक दल की बैठक खत्म, विशेष सत्र को लेकर क्या कहा पूर्व मुख्यमंत्री ने…पढ़िए
रायपुर। (BJP) भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा इस विषय को लेकर कांग्रेस विशेष सत्र बुला रही है। कौन सी ऐसी इमरजेंसी आ गई की विशेष सत्र बुलाना पड़ रहा है। इस विधेयक की जो कानूनी गड़बड़ियां है। उसके बारे में हम सभी अपना पक्ष रखेंगे। राज्य सरकार का कितना अधिकार रहता है इस सभी विषयों पर हम डिटेल में बात करेंगे। राज्य का अधिकार ही नहीं है कि इस पर कोई कानून बना सके।
(BJP) जल जीवन मिशन का टेंडर कैंसिल करने पर कहा कि सात हजार करोड़ केंद्र से मिले हैं। उसका बंदरबांट चल रहा है। कोई जांच की कमेटी बना रहा है। कोई टेंडर निरस्त कर रहा है।
(BJP) सरकार फिर से कर्ज लेने जा रही है इस पर कहा कि सरकार की वित्तीय स्थिति चौपट है कर्ज तो इस सरकार को लेना ही पड़ेगा
चुनाव को प्रभावित करने के लिए 50 विधायक लगा दिए हैं। चार मंत्री लगा दिए हैं। पराजय का भय दिख रहा है। मरवाही की जनता पूरी ताकत से एकजुट होकर कांग्रेस को हराएगी।
Korba: कब थमेगा गजराज के मौत का सिलसिला…फिर हाथी के बच्चे की मौत, पढ़िए