बिज़नेस (Business)

Petrol-Diesel Price:लगातार 23 वें दिन नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज का रेट

नई दिल्ली। (Petrol-Diesel Price) वैश्विक महामारी कोविड-19 का अमेरिका और कई अन्य संपन्न देशों में प्रकोप फिर बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में नरमी से घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में रविवार को लगातार 23 वें दिन भी कोई घटबढ़ नहीं हुई।

Ambikapur: नहीं खुलेगा प्रवेश द्वार, टूटेगी सालों की परंपरा….जानिए सरगुजा में दशहरे का खास महत्व

डीजल के दाम में अंतिम बार कटौती दो अक्टूबर को हुई थी,जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 33 दिन से स्थिर हैं।

(Petrol-Diesel Price)पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हालांकि कच्चे तेल की कीमत में लगातार नरमी देखने को मिली। अमरीका और यूरोप में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से मांग को लेकर चिंता है।

NCB की कार्रवाई, हाथ लगे बॉलीवुड से जुड़ा ड्रग सप्लायर गैंग, टीवी एक्ट्रेस भी शामिल

(Petrol-Diesel Price)वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.86 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.99 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा।

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपये प्रति लीटर और डीजव 75.99 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही।

आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है। (कीमत रुपये प्रति लीटर में….

शहर      डीजल     पेट्रोल

दिल्ली   70.46      81.06

मुंबई   76.86        87.74

कोलकाता 73.99  82.59

चेन्नई 75.95      84.14

Related Articles

Back to top button