Raipur: नशे का कारोबार….कार में गांजा भरकर सप्लाई के लिए आ रहे थे राजधानी…अब पुलिस ने….पढ़िए

रायपुर। (Raipur) राजधानी पुलिस ने शुक्रवार देर रात एयरपोर्ट चौक से 31 किलो गांजे के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की कीमत 8 लाख के करीब आंकी गई है।
माना थाना पुलिस के मुताबिक (Raipur) मुखबिर से सूचना मिलने के बाद होण्डा सिटी कार क्रमांक ओआर 19 सी 9121 म ओडिशा से महासमुंद होते हुये मंदिर हसौद से रायपुर गांजा लाया जा रहा था। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तलाशी लेती आरोपियों के पास से 31 किलो गांजा जब्त किया।
Absconding: इलाज के लिए ले गई थी पुलिस……फिर अस्पताल से हुआ फरार…पढ़िए
पुलिस ने कार में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें वेदव्यास मेहर, राज सागर और भोजराज देवांगन शामिल है। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना कैंप में एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस संबंध में आरोपी से पूछताछ कर रही है।
RJD की घोषणाएं….बड़े-बड़े वादों के साथ पार्टी का घोषणा पत्र जारी…किए ये वादें..पढ़िए