Janjgir-champa: नारी सुरक्षा जन जागरूकता रथ पहुंची डभरा, तो कुछ ऐसे हुआ स्वागतजागरूकता रथ पहुंची डभरा, तो कुछ ऐसे हुआ स्वागत
लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा। (Janjgir-champa) प्रशासन की अनोखी पहल के तहत इन दिनों महिला सुरक्षा एवं नारी सशक्तिकरण जैसे गंभीर मुद्दे को लेकर लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए आम जनता को जागरुक करने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा जबरदस्त प्रयास किया जा रहा है। डभरा चौक में थाना प्रभारी के द्वारा सुरक्षा रथ का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही भास्कर मिश्र न्यायिक मजिस्ट्रेट डभरा के द्वारा शपथ दिलाई गई।
(Janjgir-champa) आयोजन रथ को कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से महिला सुरक्षा एवं नारी सशक्तिकरण पर सशक्त ढंग से कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जा रही है। लोगों को अवगत कराया जा रहा है कि महिला सुरक्षा तथा सशक्तिकरण एक प्रमुख मुद्दा है जिसे आधार बनाकर हम समाज में उन्नति के पथ पर आगे बढ़ सकते हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर पंचायत डभरा में महिला सुरक्षा व नारी सशक्तिकरण एवं कोरोना महामारी जागरूकता रथ पहुँचा जहां कलाकारों द्वारा गीतों व डांस के माध्यम से लोगों जागरूकता संदेश दिए।
(Janjgir-champa) वही पुलिस विभाग द्वारा नागरिकों को मास्क वितरण किया गया सभी को सेनेटाइजर व साबुन से नियमित हाथ धोने की सलाह दी गई महिलाओं से सम्बंधित अपराधों के बारे में जागरूक किया गया।
Chhattisgarh: नेता प्रतिपक्ष ने जोगीसार और भदौरा की चुनावी सभाओं को किया संबोधित, कही ये बात
वही मजिस्ट्रेट भास्कर मिश्र द्वारा उपस्थित सभी लोगो को कोरोना महामारी के बचाव नियमित मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करने नारी सुरक्षा सशक्तिकरण नागरिक अधिकारों को लेकर शपथ दिलाया।
इस अवसर पर एस डी ओ पी बी एस खूंटियां व डी आर टंडन टी आई आर डी मिश्रा निरीक्षक नवीन पटेल उप निरीक्षक व नगर पंचायत के पार्षद नगरवासी पुलिस कर्मी उपस्थित थे
Bijapur: अब एनकाउंटर में महिला नक्सली की मौत, सुरक्षाबलों ने बिछाई लाशें, मारे गए कई नक्सली, पढ़िए