Chhattisgarh: एक सेंकेड और भरभराकर गिरा पूल, पढ़िए पूरी खबर

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर हाईवे का धनेली पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद एहतियात बरतते हुए धमाके के साथ पूल को गिरा दिया गया है। इससे पहले कई तरह की सावधानियां भी बरती गई। जानकारी के मुताबिक पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद सोमवार की रात ठीक 12 बजे के करीब ब्लास्ट कर गिराया गया। अब नए सिरे से पुल को तैयार किया जाएगा।
(Chhattisgarh)बता दें राजधानी से महज 7 किमी दूर बिलासपुर रोड का अहम धनेली पुल कमजोर होने लगा था। 10 साल पहले बने पुल का का सरफेस कमजोर हो गया था। सरफेस कमजोर होने की वजह से पिछले 3 साल से इस पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया था।
(Chhattisgarh)पूरे पुल में करीब 700 गड्ढे कर बारूद भरा गया। इलेक्ट्रॉनिक वायर के जरिए जोड़कर देर रात उसे रिमोट कंट्रोल से ढहा दिया गया। अब यहां ढाई करोड़ की लागत से लगभग 3 से 4 माह में नया पुल बन जाएगा