Bilaspur: अवैध रूप से संचालित हो रहे थे हॉस्पिटल और क्लीनिक लैब , अब प्रशासन ने की कार्यवाही, तो उड़े होश
उपेन्द्र त्रिपाठी@बिलासपुर। (Bilaspur) लंबे समय बाद स्वास्थ्य अमले ने अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल और क्लीनिक लैब पर बड़ी कार्यवाही की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रमोद महाजन के निर्देश पर नर्सिंग होम एक्ट के तहत बगैर रजिस्ट्रेशन अवैध रूप से संचालित पैथोलेब और गंगा हॉस्पिटल अस्पताल सीलबंद किया गया।
बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग से विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को मिल रही है शिकायत में हॉस्पिटल के द्वारा नर्सिंग होम एक्ट नियमो का उल्लंघन किया जा रहा था। (Bilaspur) जिस पर मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने टीम भेजकर शिकायत की जांच कराई गई। जांच में उक्त आरोप सही पाये जाने पर हॉस्पिटल को सील करने कार्यवाही की गई है।
इस कार्रवाई में स्वास्थ्य विभाग के नर्सिंग होम एक्ट की टीम से डॉ अनिल श्रीवास्तव, डॉ मनीष श्रीवास्तव, डॉ प्रभाकर शर्मा, डॉ प्रवीण शर्मा,डॉ सौरभ शर्मा,डॉ राजेश पटेल शामिल थे।(Bilaspur) टीम ने सकरी के अरपा बालाजी क्लिनिक लैब को भी सील किया गया। इस लैब के संचालक राजा राम कौशिक द्वारा अवैध रूप से लैब संचालित की जा रही थी। जिसकी जानकारी मिलने पर आज स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। जहां संचालित लेब अवैध पाये जाने पर टीम द्वारा लेब को सील की गई है।