Road construction incomplete: खस्ताहाल सड़के, अधर में लटका काम, आखिर कब मिलेगा इस परेशानी से निजात?…पढिए पूरी खबर

रवि तिवारी@देवभोग। (Road construction incomplete) केंद्र के फंड के अभाव में नेशनल हाइवे का काम अधर में लटका हुआ है। खस्ता हाल सड़के दुर्घटना को न्यौता दें रही हैं। स्थिति यह है कि एनएच 130 सी मार्ग के गड्ढों पर खेत की तरह पानी ठहर रहा है। (Road construction incomplete)केंद्र सरकार ने 1200 करोड़ रूपये का अनुमानित बजट का ऐलान किया था। लेकिन अब तक रुपये नहीं दिए।
बिन्द्रानवागढ़ को छला जा रहा
इस (Road construction incomplete)पर कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने कहा कि भाजपा विधायक, सांसद देने वाली बिन्द्रानवागढ़ को छला जा रहा। नेशनल हाइवे सड़क 130 पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। कार व दूपहिया सवार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। खूटगांव ओड़िसा सीमा से लेकर गोहरापदर तक हर आधे किमी में सड़कों पर गढ्ढे देखे जा सकते हैं। गड्डों की संख्या देखकर यह कह पाना मुश्किल हो जाता है। सड़क में गड्ढे है या फिर गड्ढों में सड़क है। झराबहाल के पास निर्मित गड्ढे में आये दिन दुपहिया सवार, दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
Chhattisgarh: IAS शिखा राजपूत को मिली नई जिम्मेदारी, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार
दिल्ली में अटकी हुई निर्माण स्वीकृति की फाइल
मामले में नेशनल हाईवे विभाग केके इंजीनियर एनएच कवर का कहना है कि सड़क निर्माण स्वीकृति की फ़ाइल दिल्ली कार्यालय में अटकी हुई है। स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू किया जाएगा। फ़िलहाल झरियाबहारा से देवभोग के एनएच मार्ग पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है।
केंद्र सरकार को जमकर कोसा
बुधवार को देवभोग दौरे पर आए प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सयुक्त सचिव विनोद तिवारी ने नेशनल हाइवे की दुर्दशा देख, केंद्र सरकार को जम कर कोसा। तिवारी ने कहा कि 2016 में केंद्र ने अभनपुर से देवभोग तक 195 किमी को नेशनल हाइवे 130सी का दर्जा दिया। 1200 करोड़ के अनुमानित बजट का भी ऐलान कर वाहवाही लूटने में पीछे नही हटी। राज्य सरकार से नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने सड़क को अपने पॉजिशन में ले लिया।
अधर में लटकी सड़क जान पर बन आई
2018 में सर्वे कर जमीन अधिग्रहण व मुआवजा का प्रकरण भी तैयार करवाया गया। 2018 में जैसे ही प्रदेश से भाजपा की सत्ता खिसक गई। केंद्र ने सड़क के लिए दिये जाने वाले बजट को भी डायवर्ट कर दिया।
तिवारी ने कहा कि यह वह इलाका है जिसने भाजपा के विधायक व सांसद दिये हैं। ऐसे इलाके में विकास के नाम पर जनता से छलावा किया गया है। विनोद ने कहा है कि केंद्र अगर सड़क नही बनवा सकती तो राज्य सरकार को वापस दें।
क्योंकि अधर में लटकी सड़क अब जानलेवा साबित हो रही है। 2018 के बाद से इस खराब सड़क में 30 से ज्यादा लोगो को जान गवानी पड़ चुकी है।