Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: कोरोना काल में प्रभावित नहीं हुआ बच्चों की पढ़ाई, ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ का नियमित संचालन

प्रसेनजीत साहा@कांकेर। (Kanker) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) द्वारा 15 अगस्त को ‘‘पढ़ई तुंहर दुआर’कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत निरंतर ऑनलाईन और ऑफलाईन कक्षाओं के संचालन किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग के समन्वयक आनंद गुप्ता के द्वारा जिले के समस्त शालाओं में अध्ययनरत बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए ‘‘पढ़ई तुंहर दुआर’ तहत शिक्षकों को निरंतर कक्षाएं लेने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। (Kanker) जिन पालकों एवं छात्र, छात्राओं के पास स्मार्टफोन की सुविधा है, (Kanker)  उन बच्चों को नियमित रूप से ऑनलाईन क्लास के माध्यम से विषयवस्तु अनुसार शिक्षक अध्यापन करा रहे हैं।

Rajnandgaon: नवरात्रि में बदला इतिहास, नहीं लगेगा डोगरगढ़ का मेला, रोपवे भी रहेगा बंद, बैठक में हुआ ये फैसला
समय-सारणी के अनुसार सम्मिलित हो रहे बच्चे

कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र, छात्राओं को राज्य से जारी समय-सारणी के अनुसार बच्चे सम्मिलित हो रहे हैं। जिले में पिछले सप्ताह के जांच प्रतिवेदन के अनुसार 903 शिक्षकों द्वारा 70 हजार 90 क्लॉस का आयोजित किया गया है। जिसमें 2 लाख 88 हजार 734 बच्चे जुड चुके हैं तथा ऑफलाईन क्लॉस अंतर्गत मोहल्ला क्लास में 3 हजार 407 शिक्षकों के द्वारा स्वेच्छा एवं स्वप्रेरणा से क्लॉस लिया जा रहा है, जिसमें 32 हजार 256 छात्र, छात्राएं नियमित रूप से सम्मिलित हो रहे है। इसके अलावा लाउडस्पीकर, बुलटू के बोल, मिस गुरूजी एवं अन्य माध्यम से बच्चों के अधिगम स्तर को बनाये रखने के लिए शिक्षक निरंतर प्रयासरत है।

Related Articles

Back to top button