IPL 2020 Betting: कार में घूम-घूम कर हाईटेक तरीके से सट्टा खिलाते 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, करोड़ों की सट्टा-पट्टी बरामद, इस मैच में लगा था पैसा
रायपुर। (IPL 2020 Betting) आईपीएल मैच में कार में घुम-घूम कर खिला रहे थे आईपीएल सट्टा से सट्टा खिलाते पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों के पास से 10 हजार रुपये सहित लैपटॉप, मोबाइल फोन व करो़ड़ो की सट्टा पट्टी के अलावा एक आई-20 कार भी पुलिस ने मौके से जप्त किया है. बताया जा रहा था कि आरोपी मुंबई बनाम कलकत्ता मैच के दौरान सट्टा खिला रहे थे। इन सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
(IPL 2020 Betting) जानकारी के मुताबिक आईपीएल 2020 के क्रिकेट मैचों में बडे पैमाने पर सट्टा खिलाने कि सूचनाएं लगातार राजधानी पुलिस को मिल रही थी। क्रिकेट सट्टा के खाईवालों पर लगातार नजर रखकर मुखबीर तैनात किए गए थे। इसके आधार पर पुलिस आईपीएल क्रिकेट सट्टा-पट्टी खिलाते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
(IPL 2020 Betting) पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनके कुछ लोग मध्य-प्रदेश के कान्हा मण्डला में बैठे है। जो आईपीएल क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहे हैं। जिस पर एक टीम मध्य-प्रदेश के कान्हा मण्डला रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा कान्हा मण्डला में बैठे आईपीएल क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहे स्थान व लोगों की पतासाजी कर रेड कार्यवाही की गई। जहां आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा का संचालन किया जा रहा था। टीम द्वारा एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि रायपुर में 3 व्यक्ति आई-20 कार में सवार होकर घुम-घुम कर क्रिकेट सट्टा का लाईन ले रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की पतासाजी
जिस पर पुलिस की एक अन्य टीम द्वारा उक्त वाहन एवं उसमें सवार व्यक्तियों की पतासाजी प्रारंभ करते हुए उन्हें पकड़ने हेतु ट्रैप पार्टी लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा वाहन को तेलीबांधा चौक के पास पकड़ा गया। वाहन के अंदर 3 व्यक्ति सवार थे। जो हाईटेक तरीके से लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहे थे। जिस पर टीम द्वारा रितेश, जितेश एवं जगजीत को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियो के कब्जे से मिले ये सामान
उनके कब्जे से नगदी 10,000/- रूपये, 01 नग लैपटॉप, 09 नग मोबाईल फोन, 10 करोड़ रूपये से उपर की सट्टा पट्टी तथा घटना में प्रयुक्त उक्त आई-20 कार को जप्त किया। आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।