India में आज Poco X3 की लॉन्चिंग, जानें PocoX2 की तुलना में कितना होगा शानदार
नई दिल्ली। (India) देश में लॉन्च हुए Poco X2 के अपग्रेड फोन Poco X3 को आज यानी 22 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले फरवरी में PocoX2 को लॉच किया गया था. इसकी लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे से होगी. . इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल समेत दूसरे सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए की जाएगी. (India) कंपनी ने यूरोपिनयन मार्केट में इस महीने की शुरुआत में Poco X3 NFC को लॉन्च किया था. जबकि इसके इंडियन वेरिएंट को Poco X3 कहा जाएगा. इसमें थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिलेंगे.
Bilaspur: मुख्यमंत्री के आदेश पर हुई कार्रवाई, कोरोना आपदा काल में अव्यवस्था का मामला, हटाए गए सिम्स के डीन और सर्जन
कीमत का ऐलान फोन लॉन्चिंग के दौरान
(India) Poco X3 की कीमत का ऐलान फोन की लॉन्चिंग के दौरान की जाएगी. यूरोपियन मार्केट में Poco X3 NFC के बेस 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत EUR 229 (लगभग 19,900 रुपये) रखी गई थी. उम्मीद है कि भारत (India) में भी कीमत इसी के आसपास हो सकती है. Poco X3 NFC की लॉन्चिंग कोबाल्ट ब्लू और शैडो ग्रे कलर ऑप्शन में की गई थी.
Corona Update: छत्तीसगढ़ में 690 मौतें, संक्रमितों की संख्या इतनी, स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन जारी
Poco X3 की लॉन्चिंग से पहले फ्लिपकार्ट पर टीजर बैन जारी
कंपनी ने भारत में Poco X3 की लॉन्चिंग से पहले फ्लिपकार्ट (flipcart) पर टीजर बैनर जारी किया है. इसके मुताबिक इस स्मार्टफोन में 120Hz डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर, 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और लिक्वि़ड कूल टेक्नोलॉजी दी जाएगी.
बैटरी में होगा बदलाव
इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स के हवाले से बात करें तो Poco X3 में Poco X3 NFC के मुकाबले बड़ी बैटरी दिए जाने का दावा किया गया है. यानी ये बैटरी 5,160mAh से ज्यादा कैपेसिटी वाला होगा. ये लीक्ड रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि इस स्मार्टफोन (Smartphone) को 8GB रैम वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा. बाकी सारे स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च के बाद ही सामने आ पाएंगे.