Corona ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आज 3336 नए केस, 500 के पार मौत का आंकड़ा, पढ़िए स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट

रायपुर। (Corona) छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। हर रोज रिकॉर्ड मरीज सामने आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में मौत के आंकड़े भी चौंकाने वाले हैं। पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 3336 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 18 संक्रमितों की मौत हो गई। इस दौरान 954 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सर्वाधिक रायपुर से 756, दुर्ग से 424, राजनांदगांव से 327,बिलासपुर से 308,रायगढ़ से 213,जांजगीर से 189,कवर्धा से 164, बीजापुर से 89,सरगुजा से 86,धमतरी से 81,महासमुन्द से 79,बालोद से 72,सूरजपुर से 69,दंतेवाड़ा से 55,कोरिया से 53,मुंगेली से 50,बस्तर से 47,बलौदा बाजार से 43, कोन्डागांव से 37,बेमेतरा से 35,पेन्ड्रा से 33,कोरबा से 26,नारायणपुर से 24,कांकेर से 22,गरियाबन्द से 19,जशपुर से 17,बलरामपुर से 8, सुकमा से 4,अन्य राज्य के 6 मरीज है। इन्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।
Congress ने कहा- केंद्र की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के साथ कर रही है सौतेला व्यवहार
बता दें कि(Corona) प्रदेश अब तक सामने आए कुल 67327 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 33109 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 573 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 33645 मरीजों का उपचार जारी है।