Corona news: अब कोरोना रिपोर्ट का नहीं करना होगा इंतजार, यहां हुआ वायरोलोजी लैब की स्थापना
शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Corona news)मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वायरोलोजी लैब में आरटीपीसीआर पद्धति से कोविड-19 सैंपल जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं।
वायरोलोजी लैब की स्थापना हो जाने से सरगुजा संभाग के कोरोना संदिग्ध मरीजो के सैंपल जांच के
लिए अब रायपुर और रायगढ भेजना नही पडेंगा। साथ ही वायरोलोजी लैंब की स्थापना अंबिकापुर में हो
(Corona news)जाने से कोविड-19 सैंपल की जांच रिपोर्ट भी जल्द उपलब्ध हो जाएगी।
Chhattisgarh news: सीता की रसोई और राम-लक्ष्मण की गुफाएं भी संवरेंगी, योजना में सीतामढी-हरचौका और रामगढ़ भी शामिल
फिलहाल वायरोलोजी लैब में कोविड-19 सैंपल जांच कि प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं।
वही सरगुजा अंचल के लोगो को कोविड की जांच के लिए 2 से तीन दिनो का इंतजार नही करना पड़ेगा।
वायरोलोजी लैब की स्थापना के बाद सोमवार को आरटीपीसीआर पद्धति के माध्यम से कोविड-19 के 18 सैंपलो की जांच की गई।
जांच में सभी नेगेटिव पाए गए।
(Corona news)वही आज 20 लोगो के कोविड-19 सैंपल का जांच किया जा रहा हैं।
Raipur: विधायक ने जनता के बीच 1 लाख दिये किए वितरित, कहा- भाजपा द्वारा धर्म की मार्केटिंग को रोकना अब कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती
गौरतलब हैं कि वायरोलोजी लैब में अनुभव के आधार पर कोविड-19 सैंपल जांच की संख्या और भी बढाई जाएगी।