ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

कपड़े उतारकर नाची महिला, SDM ने लुटाए पैसे: 60 हजार में ओडिशा से बुलाई गईं बार डांसर, किस लेते दिखे पुलिसकर्मी लाइन अटैच

गरियाबंद। गरियाबंद जिले में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लीलता का गंभीर मामला सामने आया है। देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव में आयोजित छह दिवसीय ओपेरा कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा अर्धनग्न होकर नृत्य किए जाने और वहां मौजूद रसूखदार लोगों द्वारा खुलेआम पैसे लुटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम स्थानीय युवा समिति द्वारा आयोजित किया गया था, जिसे 29 दिसंबर 2025 को मैनपुर एसडीएम तुलसी दास से अनुमति मिली थी। आयोजन में ओडिशा के कटक स्थित ‘जय दुर्गा ओपेरा’ की बार डांसरों को बुलाया गया था। डांसरों ने 8, 9 और 10 जनवरी को देर रात तक अश्लील नृत्य प्रस्तुत किए। आरोप है कि नृत्य के दौरान कुछ महिलाओं ने कपड़े तक उतार दिए, जबकि दर्शकों में मौजूद लोग उन पर पैसे उड़ाते रहे।

वायरल वीडियो में मैनपुर एसडीएम तुलसी दास भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद नजर आ रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने स्वयं अपने मोबाइल फोन से डांस का वीडियो बनाया। वहीं, दो पुलिसकर्मी भी बार डांसरों के साथ अभद्र व्यवहार करते दिखाई दिए। मामला उजागर होने के बाद 10 जनवरी को दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, आयोजकों ने बार डांसरों को एक दिन के लिए 60 हजार रुपए में बुलाया था, जबकि दर्शकों के लिए एंट्री टिकट 200 से 400 रुपए रखी गई थी। कार्यक्रम के दौरान पंडाल में भारी भीड़ जुटी थी, जिसमें अफसर, पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग शामिल थे।

वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आयोजनकर्ता देवेंद्र राजपूत, गोविंद देवांगन, नरेंद्र साहू और हसन डाडा के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया, बाद में मुचलके पर छोड़ दिया गया। वहीं, स्थानीय लोगों ने एसडीएम तुलसी दास पर भी कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन स्तर पर मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button