ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

धमतरी में नव आरक्षकों की पहली जनरल परेड, एसपी ने दिया अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश

धमतरी। जिले में हाल ही में चयनित नव आरक्षकों के सेवा काल की पहली जनरल परेड का आयोजन किया गया, जिसका निरीक्षण पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने किया। इस दौरान एसपी ने परेड में शामिल नव आरक्षकों की शारीरिक दक्षता, परेड अनुशासन, वेशभूषा तथा समग्र प्रस्तुति का सूक्ष्मता से अवलोकन किया और उन्हें अनुशासन, समयपालन एवं कर्तव्यनिष्ठा का महत्व समझाया।

एसपी परिहार ने कहा कि पुलिस बल की असली पहचान उसका अनुशासन, आचरण और वेशभूषा होती है। इन्हीं मूल्यों से आम जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास और सम्मान कायम होता है। उन्होंने नव आरक्षकों को स्पष्ट शब्दों में चेताया कि अच्छे और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कार और प्रोत्साहन मिलेगा, वहीं कर्तव्य में लापरवाही या अनुशासनहीनता बरतने वालों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट वेशभूषा और अनुशासन के लिए सहायक उप निरीक्षक दिनेश चंदेल, प्रधान आरक्षक गिरीश नाग, प्रधान आरक्षक दौलत मरकाम, आरक्षक भुवन भक्ता, आरक्षक सालिक राम, आरक्षक टी. सिन्ना और आरक्षक भीमसेन साहू को सेवा पुस्तिका में प्रशंसा अंकित कर पुरस्कृत किया गया। वहीं निर्धारित मानकों के अनुरूप वेशभूषा में नहीं पाए जाने पर सहायक उप निरीक्षक बिरेन्द्र बैस तथा आरक्षक शत्रुघन प्रसाद (यातायात शाखा) को सेवा पुस्तिका में निंदा की सजा दी गई और भविष्य में सुधार की सख्त हिदायत दी गई।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024–25 की आरक्षक भर्ती परीक्षा में धमतरी जिले में 106 आरक्षक (जीडी) और 2 ट्रेड आरक्षक सहित कुल 108 आरक्षकों का चयन हुआ है। वर्तमान में 28 महिला, 32 पुरुष और 2 ट्रेड आरक्षक सहित 62 नव आरक्षक अपनी ज्वाइनिंग कर चुके हैं। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 11 जनवरी 2026 को 30 पुरुष और 21 महिला आरक्षकों को आधारभूत प्रशिक्षण के लिए पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव भेजा जाएगा।

अंत में एसपी सूरज सिंह परिहार ने नव आरक्षकों से अपेक्षा जताई कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान वे स्वयं को अनुशासित, कर्तव्यनिष्ठ और आदर्श पुलिसकर्मी के रूप में तैयार करेंगे और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Back to top button