मृत गाय को ट्रैक्टर से बांधकर 2 किलोमीटर तक घसीटा, वीडियो वायरल; बजरंग दल बोला- गौमाता का अपमान बर्दाश्त नहीं

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक संवेदनहीन घटना सामने आई है, जहां सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गोढ़ी गांव में मृत गाय को ट्रैक्टर से बांधकर करीब दो किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा गया। इस अमानवीय कृत्य का वीडियो किसी बाइक सवार युवक ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि गाय का शव रस्सी से ट्रैक्टर के पीछे बांधा गया है और उसका शरीर सड़क पर रगड़ खाता हुआ आगे बढ़ रहा है।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर दो युवक सवार थे। एक ट्रैक्टर चला रहा था, जबकि दूसरा बगल में बैठा नजर आ रहा है। करीब दो किलोमीटर तक इसी तरह गाय को घसीटते हुए ले जाया गया। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है और दोषियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।
घटना का वीडियो वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार युवक ने बनाया था। उसने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने इस पर नाराजगी जाहिर की और प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की। लोगों का कहना है कि यदि मृत पशु को हटाना ही था, तो इसके लिए नगर निगम या पंचायत के तय नियमों और मानवीय तरीके का इस्तेमाल किया जाना चाहिए था।
वहीं बजरंग दल ने इस मामले को गंभीर बताते हुए घटना की कड़ी निंदा की है। बजरंग दल के संयोजक राणा मुखर्जी ने कहा कि गोढ़ी गांव में जिस तरह से मृत गाय को ट्रैक्टर से घसीटा गया, वह गौमाता का अपमान है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोरबा पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से शिकायत की जाएगी और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी।





