ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

पुल से 40 फीट नीचे ट्रेन पटरी पर गिरे बाइक सवार, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बचाई जान

घायल बोला– मदद कीजिए, पैर टूट गए, मम्मी को फोन करना है

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक करीब 40 फीट ऊंचे रेलवे अंडरब्रिज से सीधे नीचे रेल पटरी पर गिर पड़े।

हादसे में दोनों युवकों के पैर टूट गए। एक युवक पटरी के बीच गिरा, जबकि दूसरा पास की नाली में पानी के बीच जा गिरा।

इसी दौरान उसी ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी के लोको पायलट योगेश देशमुख ने दोनों को नीचे गिरते देख लिया। उन्होंने बिना वक्त गंवाए ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगाई और बड़ी अनहोनी टल गई। लोको पायलट जब नीचे उतरे तो घायल युवक दर्द से कराहते हुए मदद की गुहार लगा रहे थे। एक युवक बार-बार कह रहा था, “प्लीज उठा दो, मेरे दोनों पैर टूट गए हैं, मम्मी को फोन करना है।”

यह घटना 31 दिसंबर की सुबह करीब 7 बजे ग्राम कुसुमकसा के पास जम्ही रेलवे अंडरब्रिज की है। जानकारी के मुताबिक, भिलाई पावर हाउस के चार युवक दो बाइक पर सवार होकर दल्लीराजहरा पिकनिक मनाने जा रहे थे।

इसी दौरान अंडरब्रिज के मोड़ पर एक बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों सवार पुल से नीचे गिर गए। दुर्घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लोको पायलट ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि पटरी पर कोई जानवर बैठा है, लेकिन पास आने पर उन्हें लगा कि कोई आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है।

इसी आशंका पर उन्होंने ट्रेन रोक दी। नीचे जाकर देखा तो पटरी के पास बाइक गिरी थी और एक युवक नाली में पानी के भीतर उल्टा पड़ा था।

इसके बाद उन्होंने तत्काल 112 पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाई। रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को ऊपर निकाला गया।

प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बालोद जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को थाने में सुरक्षित रख लिया है और मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button