ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर में साल 2025 में 1523 शराबी ड्राइवर पकड़े गए, 680 का लाइसेंस निलंबित

रायपुर। राजधानी में नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। साल 2025 में जनवरी से दिसंबर तक कुल 1523 शराबी ड्राइवर पकड़े गए। अभियान के दौरान रोजाना रात 11 बजे से सुबह 2 बजे तक शहर के प्रमुख मार्गों पर चेकिंग प्वाइंट लगाए गए और ब्रीथ एनालाइजर मशीन से चालकों की जांच की गई।

पुलिस ने बताया कि नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के वाहन मौके पर जब्त कर यातायात मुख्यालय में रखे गए। आरोपियों को मोटरयान अधिनियम के तहत न्यायालय में पेश किया गया। इसके अलावा, 680 चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया गया। वाहन केवल अर्थदंड भरने के बाद ही वापस लौटाए गए।

साल 2025 में अभियान के दौरान जनवरी में 120, फरवरी में 196, मार्च में 149, अप्रैल में 111, मई में 156, जून में 136, जुलाई में 57, अगस्त में 261, सितंबर में 155, अक्टूबर में 40, नवंबर में 89 और दिसंबर (28 दिसंबर तक) में 52 प्रकरण दर्ज किए गए। सबसे अधिक मामले अगस्त में सामने आए, जबकि अक्टूबर में सबसे कम मामले दर्ज हुए।

ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा, ताकि नशे में वाहन चलाने से होने वाले सड़क हादसों को रोका जा सके और सड़कों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें।

इस अभियान के तहत चालकों की नियमित जांच और सख्त कार्रवाई से राजधानी की सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button