मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का दूसरा चरण शुरू, 180 नए गांव जुड़े बस सुविधा से

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा के दूरस्थ इलाकों में बेहतर परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने वाली मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना ने एक और बड़ा कदम आगे बढ़ाया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से योजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया और वर्चुअली बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दूसरे चरण में बस्तर और सरगुजा संभाग के 10 जिलों के 23 मार्गों पर 24 नई बसें शुरू की गई हैं, जिससे 180 गांव पहली बार सीधी बस सुविधा से जुड़ गए हैं। कार्यक्रम में कई ग्रामीण भी उसी बस से पहुंचे, जो पहले चरण में शुरू की गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि पहले जहां ब्लॉक मुख्यालयों तक पहुंचना बेहद कठिन था, अब यात्रा आसान और सुरक्षित हो गई है। सुकमा–दोरनापाल–कोंटा मार्ग से आए ग्रामीणों ने कहा कि अब 110 किमी की यात्रा पहले की तुलना में काफी सुगम हो गई है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ का कोई भी गांव विकास की मुख्यधारा से अलग न रहे। ग्रामीण बस योजना न केवल दूरस्थ क्षेत्रों को शहरों और आवश्यक सेवाओं से जोड़ रही है, बल्कि सामाजिक व आर्थिक समानता को भी मजबूत कर रही है। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण परिवहन में क्रांतिकारी बदलाव लाकर लोगों को सुरक्षित, समयबद्ध और सुविधाजनक यात्रा का अवसर दे रही है।
परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि अब बसें उन दुर्गम गांवों तक भी पहुंच रही हैं जहां कभी यातायात की सुविधा नहीं थी। यह योजना विशेष रूप से जनजातीय क्षेत्रों के लिए वरदान बन रही है। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण की शुरुआत 4 अक्टूबर 2025 को हुई थी, जिसमें 250 गांव जोड़े गए थे। अब दूसरे चरण में 180 और गांव शामिल हो चुके हैं। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, अरुण साव सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।



