लापता पूर्व उपसरपंच की मिली लाश: सिर पर लाठी-रॉड से हमला, पैसों के विवाद में हत्या की आशंका

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दो दिन से लापता पूर्व उपसरपंच सूर्य प्रकाश बघेल की लाश भैंसाझार जंगल में संदिग्ध हालत में मिली है।
37 वर्षीय सूर्य प्रकाश पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल में उपसरपंच रह चुका था। उसके सिर और शरीर पर लाठी व रॉड जैसे भारी वस्तुओं से हमला किए जाने के स्पष्ट निशान मिले हैं। पास ही उसकी बाइक भी झाड़ियों में पड़ी मिली। पुलिस इसे प्रथमदृष्टया हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सूर्य प्रकाश 3 दिसंबर की सुबह अपनी बाइक CG 11 BL 6975 से घर से निकला था। उसने परिजन को बताया था कि वह एक केस की पेशी के लिए बिलासपुर जा रहा है। लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। परिजन ने उसे फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। परिचितों से पूछताछ के बाद भी कोई पता नहीं चला, जिसके बाद परिवार ने 4 दिसंबर को रतनपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
5 दिसंबर की सुबह ग्रामीणों ने जंगल में उसका शव देखा और पहचान कर परिजनों को सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव से करीब 200 मीटर दूर झाड़ियों में उसकी बाइक मिली, जिससे आशंका और गहराई कि उसे सुनसान जगह लाकर बेरहमी से मारा गया और शव फेंक दिया गया।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि सिर पर कई गंभीर चोटें हैं और शरीर से खून बहकर सूख चुका है। परिजन और ग्रामीणों का कहना है कि सूर्य प्रकाश का गांव और रतनपुर क्षेत्र के कुछ लोगों से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। आशंका है कि इसी विवाद के चलते उसकी हत्या की गई।
एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि हत्या की आशंका को देखते हुए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल, लोकेशन और तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है। हर एंगल से जांच जारी है, ताकि आरोपी तक जल्द पहुंचा जा सके।





