ज्वेलरी शॉप में बंदूक दिखाकर लूट, CCTV VIDEO वायरल; दोनों आरोपी गिरफ्तार

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार देर रात एक ज्वेलरी शॉप में फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात हुई। दो नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे और व्यापारी पर पिस्टल तानकर लाखों के सोने-चांदी के आभूषण लूट कर भागने लगे। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
वीडियो में देखा गया कि एक आरोपी लगातार व्यापारी को बंदूक से धमका रहा था, जबकि दूसरा बैग में आभूषण भरता दिखाई दिया। इस दौरान दुकान में मौजूद सोफे पर एक बच्ची भी सोई हुई थी, जिसे बदमाशों ने नुकसान नहीं पहुंचाया। ज्वेलरी लूटते ही दोनों दुकान से बाहर भागे, लेकिन व्यापारी के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पीछा किया। भीड़ ने एक आरोपी को वहीं दबोच लिया, जबकि दूसरा पिस्टल लेकर भाग निकला।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सुकमा SP किरण चव्हाण भी खुद घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया। जिले की सीमाओं को रात में ही सील कर दिया गया। बाद में भागा हुआ आरोपी भी पुलिस के हाथ लग गया। पकड़ा गया आरोपी और उसके साथी दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले बताए गए हैं।
यह ज्वेलरी शॉप शहर के व्यस्ततम इलाके में स्थित है और इसके ठीक सामने पुराना SP ऑफिस, SDOP कार्यालय, सायबर सेल और नक्सल सेल मौजूद हैं। यानी बेहद सुरक्षित क्षेत्र माने जाने वाले इलाके में ऐसी वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं।
पुलिस ने मामले से जुड़ी और जानकारी जल्द सार्वजनिक करने की बात कही है। दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है और आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पूरे मामले का खुलासा किया जा सकता है।





