CAF जवान और टीचर ने रची खौफनाक साजिश: प्रोफेसर का न्यूड वीडियो बनाकर मांगे 25 लाख, पुलिस ने 5 आरोपी दबोचे

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में प्रोफेसर के अपहरण, मारपीट और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
इस वारदात के केंद्र में है CAF का जवान करन दिनकर जो दंतेवाड़ा में पदस्थ होने के बावजूद पूरे एक साल से ड्यूटी पर नहीं गया। उधारी बढ़ने और आर्थिक तंगी ने उसे अपराध की राह पर धकेल दिया। इसी दौरान बोरसी स्कूल के शिक्षक कार्तिकेश्वर रात्रे के साथ मिलकर उसने प्रोफेसर को किडनैप करने की योजना बनाई। साथ ही 3 अन्य युवकों को भी इसमें शामिल किया गया।
घटना 28 नवंबर की है। खरौद के लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय के प्रोफेसर जब पढ़ाकर वापस लौट रहे थे, तभी शिवरीनारायण क्षेत्र में कुछ युवकों ने उन्हें रोककर 2900 रुपए लूट लिए। फिर बाइक समेत उन्हें पामगढ़ के केसला गांव की खदान के पास ले जाया गया। प्रोफेसर को पूरी रात वहीं रखा, खाना-पानी दिया, लेकिन मामूली बहस के बाद आरोपियों ने मारपीट कर 25 लाख की मांग कर डाली।
इसके बाद प्रोफेसर के कपड़े उतरवाकर न्यूड वीडियो बनाया गया और वायरल करने की धमकी दी गई। अपनी इज्जत और जान बचाने के लिए प्रोफेसर ने 14 लाख रुपए का चेक दे दिया। अगले दिन आरोपी प्रोफेसर को बैंक ले गए, लेकिन प्रोफेसर ने हिम्मत दिखाते हुए बैंक में हंगामा कर दिया। घबराकर सभी आरोपी मौके से भाग गए।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने CAF जवान करन दिनकर, टीचर कार्तिकेश्वर रात्रे, श्याम सिन्हा, अरुण मनहर और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि प्रोफेसर के सीधेपन का फायदा उठाने मकसद से टीचर ने ही पूरी योजना बनाई थी। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।





