अंधविश्वास की आड़ में 7.7 लाख की ठगी: गड़ा धन निकालकर करोड़पति बनाने का झांसा

बालोद। बालोद के ग्राम जगन्नाथपुर में अंधविश्वास और तंत्र‑मंत्र के बहाने दो युवकों से 7 लाख 7 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर बालोद थाने में आरोपी वसीम खान और उसके एक साथी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार 35 वर्षीय युवक ने बताया कि आरोपी वसीम खान मूल रूप से इलाहाबाद के घुरपुर का निवासी है और वर्तमान में भिलाई के मरारपारा में रहता है। वह अकबर खान का रिश्तेदार बनकर उनके घर आया था। जगह कम होने के कारण वह अपनी पत्नी के साथ अकबर के दोस्त के खाली मकान में रहने लगा।
इसी दौरान वसीम ने राजेश डोगरे को विश्वास में लेते हुए बताया कि इस मकान में गड़ा धन छिपा हुआ है, जिसे विशेष पूजा‑पाठ और तंत्र‑मंत्र से बाहर निकाला जा सकता है। उसने राजेश से कहा कि ऐसा करने पर वह करोड़पति बन सकता है, लेकिन पूजा सामग्री के लिए 22 हजार रुपए की जरूरत पड़ेगी।
राजेश के पास पैसा न होने पर उसने अपने दोस्त शिकायतकर्ता से मदद मांगी। दोनों युवक वसीम की बातों में आकर उसके झांसे में आ गए। बालोद में सामान उपलब्ध न होने पर वसीम ने इलाहाबाद से अपने “चेले” के माध्यम से सामग्री मंगवाई।
आरोपी ने रात 12 बजे खाली मकान में पूजा‑पाठ शुरू किया और युवकों से मंत्र जाप करते हुए बाहर रहने को कहा। इस दौरान वसीम और उसका साथी अंदर गड्ढा खोदने का नाटक करते रहे। थोड़ी देर बाद जब युवकों को अंदर बुलाया गया तो उन्होंने देखा कि एक मटके में सोने जैसे दिखने वाले सिक्के भरे थे और पास ही एक सर्प बैठा हुआ था। यह दृश्य दिखाकर आरोपियों ने और अधिक पैसे की मांग की, जिसके चलते युवकों से कुल 7.7 लाख रुपए ठगे गए।





