StateNewsChhattisgarhछत्तीसगढ़

सामान्य प्रशासन विभाग के 16 अफसरों का तबादला 

रायपुर।  छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए 16 अनुभाग अधिकारियों के तबादले और नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश 25 नवंबर को नवा रायपुर से जारी हुआ, जो तात्कालिक प्रभाव से लागू माना जाएगा। 

जारी सूची के अनुसार कई अधिकारियों को उनके वर्तमान विभागों से हटाकर अन्य महत्वपूर्ण विभागों में जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभिलाषा दास को जेल विभाग से स्थानांतरित कर GAD (क-9) में पदस्थ किया गया है। वहीं मुकेश तांडी, जो अभी सामान्य प्रशासन (क-3) में पदस्थ थे, अब कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग में कार्यभार संभालेंगे।

 अंजू शर्मा को GAD (क-6) से ऊर्जा विभाग में भेजा गया है। आशीष कुमार अग्रवाल को महिला एवं बाल विकास विभाग से हटाकर आदिम जाति विकास विभाग में नई जिम्मेदारी मिली है। इसी प्रकार शबीहा परवीन खान को खाद्य विभाग से स्थानांतरित कर उच्च शिक्षा विभाग भेजा गया है।

वित्त, राजस्व, गृह, विमानन और धर्मस्व विभाग सहित कई महत्वपूर्ण विभागों में अनुभाग अधिकारियों का फेरबदल किया गया है। शासन का कहना है कि यह बदलाव प्रशासनिक कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी और सुचारू बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

हर अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल अपने नए विभाग में कार्यभार ग्रहण कर इसकी रिपोर्ट सामान्य प्रशासन विभाग को प्रस्तुत करें। ई-ऑफिस सेल और संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को आदेश की प्रति भेजकर त्वरित अनुपालन सुनिश्चित किया गया है।

इस व्यापक फेरबदल को विधानसभा सत्र और वर्षांत प्रशासनिक तैयारियों के बीच एक अहम कदम माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले महीनों में और भी प्रशासनिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Related Articles

Back to top button