StateNewsChhattisgarhछत्तीसगढ़

क्रिकेट का क्रेज…: पहले ही दिन स्टूडेंट्स के 1500 टिकट सोल्ड आउट, भीड़ देख जारी हुए 100 अतिरिक्त पास

रायपुर। रायपुर में होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 3 दिसंबर को खेले जाने वाले दूसरे वनडे के लिए सोमवार से ऑफलाइन टिकट रीडिमेशन शुरू हुआ।

इंडोर स्टेडियम, बूढ़ापारा में सुबह 10 बजे काउंटर खुलते ही स्टूडेंट्स की लंबी कतारें लग गईं। स्टूडेंट्स के लिए निर्धारित 1500 टिकट पहले ही दिन में सोल्ड आउट हो गए। भीड़ लगातार बढ़ती देख क्रिकेट संघ ने 100 अतिरिक्त टिकट जारी किए। इन सीटों की कीमत 800 रुपए रखी गई थी। अब तक कुल 10 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं, जिससे मैच को लेकर दर्शकों का रोमांच साफ दिखता है।

अधिकारियों के मुताबिक, टिकट रीडिम कराने की सुविधा 2 दिसंबर तक जारी रहेगी। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक दर्शक अपना टिकट ले सकते हैं। भीड़ प्रबंधन को देखते हुए महिलाओं के लिए अलग काउंटर बनाया गया है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। सुरक्षा एजेंसियों ने भीड़ बढ़ने की आशंका के चलते अतिरिक्त व्यवस्था की है।

3 दिसंबर वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे होने की वजह से क्रिकेट संघ ने दिव्यांग खिलाड़ियों को मैच में फ्री एंट्री देने का फैसला किया है। उनके लिए विशेष परिवहन की व्यवस्था भी की जाएगी। इससे पहले भी संघ ने ऐसे सामाजिक पहल किए हैं।

पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में होने के बाद भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी टीम 1 दिसंबर को रायपुर पहुंचेंगी। दोनों टीमें 2 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी और मे-फेयर होटल में रुकेंगी।

इधर, टिकट बिक्री के दूसरे फेज पर अभी क्रिकेट संघ निर्णय नहीं ले पा रहा है। सोशल मीडिया में टिकट पोस्ट करने की होड़ और राजधानी में भारी उत्साह को देखते हुए संघ पोर्टल ओपन करने को लेकर असमंजस में है। भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए जल्द फैसला लिया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button