नागपुर बना देश का पहला ‘एआई जिला’, विकसित किया MARVEL सिस्टम

नागपुर । महाराष्ट्र के नागपुर ग्रामीण के एसपी हर्ष ए. पोद्दार ने पुलिसिंग में तकनीक के नए आयाम स्थापित करते हुए ‘MARVEL’ नाम का एडवांस्ड एआई सिस्टम विकसित किया है। यह सिस्टम भीड़ में हथियारों की पहचान करने, लोगों की संख्या गिनने और संभावित खतरे का स्वतः आकलन करने में सक्षम है। इसके जरिए पुलिस किसी आतंकी हमले, भगदड़ या बड़े हादसे की आशंका को पहले ही समझकर तुरंत तैयारी कर सकती है।
मार्वल तकनीक के सफल उपयोग की बदौलत महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले को देश का पहला ‘एआई डिस्ट्रिक्ट’ घोषित किया गया है। इस मॉडल को अब राज्य के अन्य जिलों में भी लागू करने की तैयारी है, ताकि पुलिसिंग में रियल-टाइम इंटेलिजेंस और निगरानी को और मजबूत किया जा सके।
एसपी हर्ष ए. पोद्दार का लक्ष्य है कि तकनीक के माध्यम से पुलिस की कार्यक्षमता और रिस्पॉन्स टाइम को बेहतर बनाया जाए। पोद्दार ने अपनी उच्च शिक्षा ऑक्सफर्ड और हार्वर्ड विश्वविद्यालयों से पूरी की है और वे आधुनिक पुलिसिंग के लिए एआई आधारित समाधान तैयार करने पर लगातार काम कर रहे हैं। उनका यह प्रयास देशभर में स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



