ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

जमीन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी: दूसरे की जमीन को अपना बताकर किया सौदा, पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा ठग

राजनांदगांव। जमीन के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर ठग को बसंतपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने दो अलग-अलग स्थानों पर स्थित जमीन को अपना बताकर प्रार्थी से 27 लाख 50 हजार रुपये में सौदा तय किया और 6 लाख रुपये अग्रिम राशि के रूप में ले लिए थे। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मकान बनाने के लिए जमीन तलाश रहे प्रार्थी की मुलाकात सईद खान निवासी सहदेव नगर, राजनांदगांव से हुई, जिसने खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताया।

उसने पहले लखोली क्षेत्र में 5000 वर्गफुट जमीन दिखाकर 27 लाख 50 हजार रुपए में सौदा तय किया और 3 लाख रुपए बयाने के रूप में ले लिए। इसके बाद उसने रामनगर में भी उतने ही क्षेत्रफल की एक और जमीन को अपना स्वामित्व बताते हुए समान राशि में बिक्री का झांसा दिया और फिर 3 लाख रुपए वसूल लिए।

कुछ समय बाद प्रार्थी को पता चला कि दोनों ही जमीनें दूसरों की हैं और आरोपी ने फर्जी दावा कर रकम हड़प ली है। पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने पर बसंतपुर पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

थाना प्रभारी की टीम ने तत्काल आरोपी के घर दबिश दी और सईद खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल वारंट जारी होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संपत्ति का सौदा करने से पहले उसके दस्तावेज और स्वामित्व की कानूनी पुष्टि अवश्य कर लें।

Related Articles

Back to top button