ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

गुजरात मार्च में शामिल होने एकता का संदेश लेकर छत्तीसगढ़ के 68 युवा

रायपुर। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित यूनिटी मार्च 2025 में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के 68 युवा मंगलवार को नागपुर के लिए रवाना हुए। ये युवा पीएम मोदी के साथ पैदल मार्च पॉस्ट करेंगे।

रायपुर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में हर्षोल्लास के बीच आयोजित विदाई कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव और BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण देव भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान ‘सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहे’, ‘भारत की एकता जिंदाबाद’ जैसे नारे गूंजते रहे।

मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है। हमारे प्रदेश के 68 युवा एकता और अखंडता का संदेश लेकर राष्ट्रीय यात्रा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने देश की एकता के लिए जो कार्य किए, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। युवा उनकी विचारधारा को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे।

BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि इस मार्च का आयोजन हर वर्ष बड़े पैमाने पर होता है और इस बार छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व और भी सशक्त हुआ है। यह यात्रा युवाओं को देश की सांस्कृतिक एकता और विविधता को करीब से समझने का अवसर देगी।

वहीं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर यह आयोजन और भी विशेष हो गया है। युवाओं को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक की इस प्रेरक यात्रा में शामिल होने का सम्मान मिला है। यह अनुभव उनके जीवन में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को और मजबूत करेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी वरिष्ठ नेताओं ने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सुरक्षित और सफल यात्रा की कामना की।

Related Articles

Back to top button