सरेंडर नक्सलियों के बनाए जा रहे राशन-आधार-आयुष्मान कार्ड: विजय शर्मा बोले शादी करना चाहें तो वो भी कराएंगे; अफसरों को विशेष ध्यान रखने के निर्देश

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने सुकमा स्थित पुनर्वास केंद्र पहुंचकर सरेंडर किए नक्सलियों से मुलाकात की। यहां उन्होंने युवाओं की जरूरतों को समझते हुए आधार कार्ड, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करवाई। गृहमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दस्तावेज़ बनने में किसी भी तरह की देरी न हो। स्वास्थ्य जांच के लिए शीघ्र मेडिकल कैंप लगाने के निर्देश भी दिए गए।
विजय शर्मा ने पुनर्वासित युवाओं के साथ चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनीं और प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने युवाओं से भोजन, शिक्षा, खेती और परिवार से मुलाकात की सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने साफ कहा कि यदि उनके परिजन बाजार वाले दिन या किसी भी दिन मिलना चाहें, तो मिलने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यदि किसी युवा के परिवार के सदस्य जेल में हैं, तो मिलने की व्यवस्था भी प्रशासन करवाएगा।
गृहमंत्री ने यह भी कहा कि यदि सरेंडर युवा विवाह करना चाहें, तो सरकार सामूहिक विवाह की व्यवस्था भी कराएगी। युवाओं के मूलभूत दस्तावेज नहीं होने की जानकारी पर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठकर दस्तावेज़ निर्माण प्रक्रिया की खुद निगरानी की और तुरंत समाधान कराया।
उन्होंने घोषणा की कि आगामी विधानसभा सत्र के दौरान इन युवाओं को रायपुर ले जाकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा और पुनर्वास केंद्र में विशेष स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा। सरकार का प्रयास है कि सरेंडर युवाओं को मुख्यधारा में वापस लाने के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए।



