ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

ISIS से जुड़े होने के संदेह में भिलाई के चार नाबालिगों से पूछताछ

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ISIS मॉड्यूल से संभावित संपर्क के शक में चार नाबालिगों से आतंकवाद-रोधी दस्ते (ATS) ने पूछताछ की है। ये चारों बच्चे भिलाई के सुपेला स्थित फरीद नगर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

जांच में यह भी सामने आया कि इनका संबंध पहले हिरासत में लिए गए दो किशोरों से जुड़ा हुआ था। एटीएस की टीम बुधवार सुबह इन्हें पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी। करीब 48 घंटे की पूछताछ के बाद गुरुवार देर रात सभी को उनके परिवार वालों के हवाले कर दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, जिन नाबालिगों से पूछताछ की गई, उनका संपर्क पहले पकड़े गए किशोरों से बना हुआ

हिंसक गेम और डार्क वेब बना था प्रमुख हथियार

अधिकारियों के मुताबिक, इन किशोरों को ऐसे हिंसक ऑनलाइन गेम भेजे जाते थे, जिनमें टास्क के नाम पर हमले जैसी गतिविधियों की नकली ट्रेनिंग दी जाती थी। इसके अलावा उन्हें डार्क वेब, VPN, एन्क्रिप्टेड साइट्स और कोड लैंग्वेज का इस्तेमाल सिखाया गया। मोबाइल डेटा की फॉरेंसिक जांच में दर्जनों कोड-वर्ड, हटाई गई चैट, संदिग्ध ग्रुप कॉल और कट्टरपंथी कंटेंट मिले हैं।

पहले से थी निगरानी, तकनीकी सबूत मिलते ही छापेमारी

सूत्रों का कहना है कि एटीएस ने इन किशोरों से करीब दो साल पहले संदिग्ध गतिविधियों के चलते पूछताछ की थी। इसके बाद उनकी ऑनलाइन गतिविधियों पर साइलेंट सर्विलांस जारी था। जैसे ही तकनीकी प्रमाण मजबूत हुए, कार्रवाई कर इन्हें पकड़ लिया गया। अधिकारियों का कहना है कि यह मॉड्यूल छत्तीसगढ़ में युवाओं को टारगेट कर रहा था।

Related Articles

Back to top button