सीएम साय ने दी प्रदेशवासियाें को सौगात, छत्तीसगढ़ में हाफ बिजली बिल योजना लागू; उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा के विशेष सत्र में राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए नई बिजली योजना की घोषणा की है। योजना के तहत अब वे घरेलू उपभोक्ता जिनकी मासिक खपत 200 यूनिट तक है, उन्हें पूरे 200 यूनिट तक हाफ बिजली का लाभ मिलेगा। इस निर्णय से लगभग 36 लाख उपभोक्ताओं को त्वरित राहत मिलेगी।
इसके साथ ही जिन उपभोक्ताओं की खपत 200 से 400 यूनिट के बीच है, उन्हें भी आगामी एक वर्ष तक 200 यूनिट तक हाफ बिजली का लाभ दिया जाएगा। इससे अतिरिक्त 6 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। सरकार का उद्देश्य है कि इस एक वर्ष की राहत अवधि में उपभोक्ता प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घरों में सोलर प्लांट स्थापित कर सकें। इस प्रकार कुल 45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 42 लाख उपभोक्ता सीधे इस योजना से लाभ पाएंगे।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रत्येक उपभोक्ता को सस्ती, भरोसेमंद और निर्बाध बिजली उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर से शुरू होने वाली नई योजना घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी लाएगी और उनकी आर्थिक बोझ को कम करेगी।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत राज्य सरकार अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान कर रही है – 1 किलोवाट के सोलर प्लांट पर 15,000 रुपए और 2 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता वाले प्लांट पर 30,000 रुपए की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। यह पहल सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित करेगी और भविष्य में उपभोक्ताओं को हाफ बिजली से पूरी तरह फ्री बिजली की ओर ले जाएगी। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह निर्णय न केवल उपभोक्ताओं को त्वरित राहत देगा बल्कि छत्तीसगढ़ को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।





