ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में SIR अभियान तेज़: 99.99% मतदाताओं तक गणना प्रपत्र पहुंचे, 27 लाख का डिजिटाइजेशन पूरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision–SIR) अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 4 नवंबर 2025 से शुरू हुए इस अभियान के तहत राज्य के 99.99% पंजीकृत मतदाताओं के घर तक गणना प्रपत्र पहुंचाए जा चुके हैं। अभियान में वितरण, संकलन और डिजिटाइजेशन—तीनों कार्य तेजी से जारी हैं।

राज्यभर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं को प्रपत्र दे रहे हैं। संकलित प्रपत्रों की डिजिटल एंट्री भी लगातार की जा रही है। 18 नवंबर की शाम तक 27 लाख गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है, जिससे जिलेवार डेटा अपडेट तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

मतदाताओं की सहूलियत के लिए निर्वाचन आयोग ने कई नई सुविधाएँ उपलब्ध कराई हैं। अब मतदाता अपना गणना प्रपत्र voters.eci.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन भी भर सकते हैं। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल करके मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है।
जिला एवं तहसील स्तर पर हेल्प-डेस्क स्थापित हैं, जहाँ मतदाताओं को प्रपत्र भरने में सीधी सहायता दी जा रही है। हर विधानसभा क्षेत्र में स्वयंसेवकों की नियुक्ति की गई है, जबकि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (BLA) भी इसमें सहयोग कर रहे हैं।

अभियान को पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO), निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। नगर निगम आयुक्तों को अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी का कार्यभार दिया गया है, जो डिजिटाइजेशन की प्रगति पर विशेष निगरानी रख रहे हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार ने अपील की है कि मतदाता 4 दिसंबर की अंतिम तिथि का इंतजार न करें और जल्द से जल्द अपना प्रपत्र ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से जमा करें। मतदाता CEO छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी SIR से जुड़ी जानकारी, वीडियो और फॉर्म भरने की प्रक्रिया देख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button