ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर में महिला BLO ने भाजपा पार्षद पर धमकी देने का आरोप लगाया, पार्षद बोले आरोप निराधार

रायपुर। रायपुर के पुरानी बस्ती क्षेत्र में एसआईआर सर्वे के दौरान महिला बीएलओ अधिकारी निशा शर्मा ने महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड क्रमांक 42 के भाजपा पार्षद अंबर अग्रवाल पर धमकी देने का आरोप लगाया है।

महिला अधिकारी ने वीडियो में रोते हुए अपने सीनियर अधिकारी को बताया कि पार्षद ने उनसे फोन पर सवाल किया, “कांग्रेस के बीएलए के साथ क्यों घूम रही हो, भाजपा के बीएलए के साथ क्यों नहीं?” इसके बाद पार्षद ने उन्हें धमकी दी और कहा कि वे इसकी शिकायत विधायक से करेंगे।

निशा शर्मा 2006 से सरकारी शिक्षिका हैं और 2019 से बीएलओ का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद वह काफी परेशान हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। महिला अधिकारी ने अपने सीनियर को पूरी घटना की जानकारी दी और वीडियो भी साझा किया।

इस मामले में भाजपा पार्षद अंबर अग्रवाल ने आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी कि निशा शर्मा कांग्रेस के बीएलए के साथ सर्वे कर रही हैं, जिसके बाद उन्होंने अधिकारी से बातचीत की। पार्षद ने बताया कि उन्होंने महिला अधिकारी से केवल कार्यालय में मिलने को कहा और कोई बदतमीजी नहीं की।

कांग्रेस ने इस मामले में FIR दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा की मानसिकता डर-धमका कर अपने फैसले मनवाने की है और पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि उन्हें घटना की पूरी जानकारी नहीं है और बिना विवरण के टिप्पणी नहीं कर सकते।

इस घटना ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान बीएलओ अधिकारियों की सुरक्षा और राजनीतिक दबाव के मुद्दे को उजागर किया है। फिलहाल मामले की जांच और आगे की कार्रवाई उच्च अधिकारियों द्वारा की जानी है।

Related Articles

Back to top button