ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

राष्ट्रपति मुर्मू के अम्बिकापुर प्रवास की तैयारी की समीक्षा, वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी ने दिए सख्त निर्देश

रायपुर/अम्बिकापुर। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के 20 नवंबर को प्रस्तावित सरगुजा प्रवास को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इसी सिलसिले में वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी ने आज संभागस्तरीय समीक्षा बैठक ली।

बैठक में सरगुजा संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी और संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। मंत्री चौधरी ने सभी तैयारियों की बारीकी से जानकारी ली।

उन्होंने स्टॉल निर्माण, आवागमन व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष रूप से निर्देश दिए। मंत्री ने साफ कहा कि कार्यक्रम स्थल, आवागमन मार्ग और हेलीपैड पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं। स्वास्थ्य विभाग की टीम, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ को भी मौके पर तैनात रखने को कहा गया। उन्होंने मजिस्ट्रियल ड्यूटी की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को समन्वय बनाकर जिम्मेदारी निभाने की बात कही।

बैठक के बाद मंत्री चौधरी ने पीजी कॉलेज ग्राउंड पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने टेंट-पंडाल, बैठक व्यवस्था, स्टॉल, यातायात, पार्किंग, रूट चार्ट और हेलिपैड की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह, महापौर मंजूषा भगत, संभागायुक्त नरेन्द्र दुग्गा, आईजी दीपक झा, कलेक्टर विलास भोसकर, एसपी राजेश अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button