बिहार चुनाव की जीत का जश्न दिल्ली में: मोदी बोले कांग्रेस अब ‘मुस्लिम लीगी माओवादी पार्टी’, छठ को ड्रामा कहने वाले बिहार की इज्जत क्या करेंगे

दिल्ली। बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में शुक्रवार को भव्य जश्न मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 42 मिनट का संबोधन दिया और कहा कि “बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया, अब कट्टा सरकार कभी वापस नहीं आएगी।” उन्होंने छठी मईया के जयकारे लगाकर बिहार की सांस्कृतिक आस्था को सम्मान देने का संदेश भी दिया। पीएम ने कहा कि जो छठ पूजा को ड्रामा बता सकते हैं, वे बिहार की इज्जत क्या करेंगे।
शाम 6:51 बजे मुख्यालय पहुंचने पर पीएम मोदी का कार्यकर्ताओं ने गमछा लहराकर स्वागत किया। मोदी भी एंट्री गेट से मंच तक गमछा लहराते चलते रहे। बिहार में NDA को 243 में से 202 सीटें मिलीं, जबकि महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर सिमट गया। बीजेपी और जेडीयू दोनों ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा था।

मोदी ने अपने भाषण में पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और असम के आगामी राजनीतिक समीकरणों पर भी बात की। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जीत ने बंगाल में भाजपा की विजय का रास्ता साफ कर दिया है। पीएम ने कहा कि भाजपा, बंगाल के लोगों के साथ मिलकर वहां से जंगलराज को उखाड़ फेंकेगी।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी अब ‘मुस्लिम लीगी माओवादी कांग्रेस (MMC)’ बन चुकी है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के भीतर असंतोष बढ़ रहा है और आगे चलकर पार्टी का एक और बड़ा विभाजन भी हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की निगेटिव राजनीति उसके सहयोगियों को भी नुकसान पहुंचा रही है।
पीएम ने भरोसा दिलाया कि अगले पांच सालों में बिहार में निवेश, उद्योग और रोजगार तेजी से बढ़ेंगे। उन्होंने देश-दुनिया के निवेशकों से बिहार में निवेश करने की अपील करते हुए कहा कि राज्य के युवाओं को अब अपने ही प्रदेश में अवसर मिलेंगे। मोदी ने इस जीत को नई यात्रा की शुरुआत बताते हुए कहा कि बिहार के लोगों का भरोसा ही उनकी प्रेरणा है और वही उनका संकल्प भी।



