ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

युवक के नाम 7 वोटर आईडी: सिस्टम की बड़ी चूक पर कांग्रेस का हमला, चुनाव आयोग ने मानी गलती

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में चुनावी प्रणाली की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां 18 वर्षीय युवक मेघराज पटवा के नाम से एक साथ 7 वोटर आईडी कार्ड जारी कर दिए गए। हैरानी की बात यह है कि सभी कार्ड पर EPIC नंबर अलग-अलग हैं। छह कार्ड पर एक जैसी फोटो है, जबकि एक पर अलग तस्वीर लगी है। युवक को 12 अक्टूबर को डाक पार्सल में ये सभी कार्ड एक साथ मिले, जिससे परिवार भी चौंक गया।

युवक के पिता भोमाराम ने बताया कि मई 2025 में उन्होंने पहली बार वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया था, लेकिन उम्र पूरी न होने पर बीएलओ ने आवेदन खारिज कर दिया। जुलाई में 18 साल की उम्र होने पर दोबारा आवेदन किया गया। परिजनों को अंदाजा भी नहीं था कि सिस्टम की गलती से सात अलग-अलग कार्ड बनकर आ जाएंगे।

मामला सामने आने के बाद यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्की बिंवाल ने इसे पार्टी के ग्रुप में साझा किया। इसके बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर “सिस्टम हाईजैक” करने का आरोप लगाया। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इसे ‘व्यक्ति एक, वोट अनेक’ बताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

दूसरी ओर, सीकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने फैक्ट चेक करवाया। जांच में सामने आया कि युवक ने गलती से 7 बार ऑनलाइन फॉर्म-6 भर दिया था। बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की ओर से इन आवेदनों की ठीक से जांच नहीं की गई, जिसके चलते 7 आईडी जारी हो गए। आयोग ने बीएलओ पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है।

अब मेघराज से 6 फॉर्म-7 भरवाकर अतिरिक्त प्रविष्टियां हटवाई जा रही हैं। निर्वाचन विभाग का कहना है कि आगामी मतदाता सूची में युवक का नाम केवल एक बार ही रहेगा। यह मामला साफ दर्शाता है कि एक छोटी सी चूक भी चुनावी प्रक्रिया में बड़ी गड़बड़ी का कारण बन सकती है।

Related Articles

Back to top button