बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, छह माओवादी न्यूट्रलाइज

रायपुर। बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में आज छत्तीसगढ़ पुलिस, जिला रिज़र्व गार्ड (DRG) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त कार्रवाई में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। मुठभेड़ में छह माओवादी न्यूट्रलाइज किए गए, जिनमें 8 लाख का इनामी कन्ना ऊर्फ बुचन्ना भी शामिल है। कन्ना लंबे समय से क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों और हिंसा फैलाने में सक्रिय था।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सुरक्षाबलों की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह पुलिस, DRG और STF के उत्कृष्ट समन्वय और साहस का परिणाम है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई लाल आतंक के समूल नाश की दिशा में निर्णायक कदम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का पूर्ण उन्मूलन करने के संकल्प के साथ मिशन मोड में कार्यरत है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियाँ मिलकर इस लड़ाई को निर्णायक अंत तक ले जाएँगी।
सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और आम नागरिकों की सुरक्षा को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण साबित होगी। अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ से माओवादी नेटवर्क पर बड़ा झटका लगा है और भविष्य में हिंसा की घटनाओं में कमी आएगी।





