कोरबा में तहसीलदारों की पिटाई: ब्यूटी पार्लर में मसाज कराने पहुंचे अधिकारी बने हमले का शिकार, 6 युवकों ने किया हमला

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मंगलवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। दो तहसीलदारों को 6 युवकों ने बेरहमी से पीट दिया, जिससे उनके सिर फट गए और कपड़े खून से लाल हो गए। यह घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर स्थित रमेश जेंट्स ब्यूटी पार्लर की है, जहां दोनों अधिकारी मसाज कराने पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार, हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानू और दीपका तहसीलदार अमित केरकेटा मंगलवार रात करीब 9 से 10 बजे के बीच अपने-अपने वाहनों से सैलून पहुंचे थे। उसी समय कुछ नशे में धुत युवक वहां आए और ड्राइवर से पार्किंग को लेकर विवाद करने लगे। विवाद बढ़ने पर दोनों तहसीलदार बाहर आए और युवकों को समझाने की कोशिश की।
लेकिन युवक नहीं माने और गाली-गलौज करते हुए दोनों तहसीलदारों पर हमला कर दिया। घटना में अभिजीत राजभानू और अमित केरकेटा के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वारदात की सूचना मिलते ही कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज सिंह तिवारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने चार आरोपियों पुनेश, बबन, डिंपल और हितेश सारथी को हिरासत में लिया है, जबकि दो की तलाश जारी है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी हितेश सारथी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ कई पुराने केस दर्ज हैं। अधिकारियों पर हमले की इस घटना ने प्रशासनिक हलकों में नाराजगी पैदा कर दी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है।





