ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

फिक्स डिपॉजिट-पॉर्ट टाइम जॉब के नाम पर बैंक मैनेजर स्टूडेंट को ठगा था, गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत दो बड़े साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी देशभर में ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। 

पुलिस ने इन्हें महाराष्ट्र के पुणे और मुंबई से गिरफ्तार किया है। ये ठग फिक्स डिपॉजिट के नाम पर बैंक मैनेजर से ठगी और ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के बहाने लाखों रुपए हड़पने में शामिल थे।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रेंज साइबर थाना रायपुर ने तकनीकी विश्लेषण और डिजिटल साक्ष्य जुटाकर दोनों आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और रेड कार्रवाई कर उन्हें पकड़ा।

इन मामलों का पुलिस ने किया खुलासा

पहला मामला रायपुर के SBI शाखा रामसागरपारा के मैनेजर आशुतोष कुमार से फिक्स डिपॉजिट कराने के बहाने  17.82 लाख की ठगी की गई थी। आरोपी सरफराज अंसारी (20 वर्ष), निवासी कुशीनगर, उत्तर प्रदेश, घटना के बाद पुणे भाग गया था। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर ठगी की पूरी राशि पीड़ित को वापस कराई।

दूसरा मामला रायपुर के देवेश साहू से ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 16 लाख की ठगी की गई थी। आरोपी मयूर जोशी (29 वर्ष), निवासी उल्हासनगर, महाराष्ट्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह ठगी की थी। आरोपी टेलीग्राम और गूगल रिव्यू टास्क के जरिए पहले भुगतान करता और फिर लाखों की रकम लेकर फरार हो जाता था।

Related Articles

Back to top button