लाल आतंक के विरुद्ध जारी है अभियान, खत्म हो रहा नक्सलवाद: सीएम साय

बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, छह नक्सली ढेर
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों द्वारा नक्सल विरोधी अभियान में मिली बड़ी सफलता पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि डीआरजी (District Reserve Guard) और एसटीएफ (Special Task Force) की संयुक्त टीम ने जिस साहस और रणनीति से अभियान को अंजाम दिया है, वह छत्तीसगढ़ पुलिस के बढ़ते मनोबल और सटीक खुफिया तंत्र का प्रमाण है। मुठभेड़ में अब तक छह नक्सली ढेर किए गए हैं, जिनसे भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह सफलता न केवल सुरक्षाबलों की वीरता का प्रतीक है, बल्कि उस परिवर्तन का भी संकेत है जो अब बस्तर से निकलकर पूरे प्रदेश में दिख रहा है। उन्होंने कहा — “लाल आतंक अपने अंतिम चरण में है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने का जो संकल्प लिया गया है, उसकी दिशा में यह एक निर्णायक कदम है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ‘विकास और विश्वास’ की नीति पर आगे बढ़ रही है। एक ओर जहां सुदूर क्षेत्रों में सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर नक्सल प्रभावित इलाकों में युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास लगातार जारी हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अब नक्सलवाद से मुक्ति चाहती है। सुरक्षा बलों के साहस, स्थानीय सहयोग और सरकार की प्रतिबद्धता के साथ यह जंग अब निर्णायक दौर में है। मुख्यमंत्री साय ने शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगे — “छत्तीसगढ़ अब शांति, विकास और नई उम्मीदों के साथ आगे बढ़ रहा है।”





