इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. लवली शर्मा ने मुख्यमंत्री से की सौजन्य मुलाकात

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ की कुलपति डॉ. लवली शर्मा ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई एक आकर्षक पेंटिंग भेंट की, जिसमें छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और लोककला की झलक दिखाई दी।
बैठक के दौरान डॉ. शर्मा ने मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय में संचालित शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों, अनुसंधान कार्यों तथा कला-संगीत के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय क्षेत्रीय लोककला, नृत्य, संगीत और चित्रकला के संरक्षण एवं प्रसार के लिए निरंतर प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री साय ने डॉ. शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि खैरागढ़ विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति का गौरव है, जिसने देश और विदेश में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से कला और संगीत क्षेत्र में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की समृद्ध परंपरा और लोकसंस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है।





