ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

नंगा कर सड़कों पर घुमाया, धारदार हथियार और पत्थर से पीट-पीटकर हत्या

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शुक्रवार रात एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक संतोष आचार्य (47) रियल एस्टेट और ब्याज पर पैसे देने का काम करता था।

बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन और पुरानी रंजिश के कारण 8 से ज्यादा लोगों ने गैस कटर से घर का दरवाजा काटकर उसे बाहर निकाला, कपड़े उतार दिए और सड़कों पर नंगा कर घुमाया। फिर धारदार हथियार और पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

रात 3 बजे घायल संतोष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पत्नी रानी ने आरोप लगाया कि उन्होंने पहले ही हत्या की आशंका जताई थी, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। एक दिन पहले ही संतोष के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज हुआ था।

पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें चैतराम सोनी, मनीष, दादू और शिव शामिल हैं। कोतवाली थाना प्रभारी तापेश्वर नेताम ने बताया कि हत्या पैसों के विवाद में हुई है। ASP सुखनंदन राठौर ने कहा कि घटना आपसी रंजिश का परिणाम है।

पत्नी ने बताया कि संतोष शराब ज्यादा पीने लगे थे, जिससे झगड़े बढ़ गए थे। चार महीने पहले वह मायके चली गई थी। उसने कहा कि अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती, तो उनके पति की जान बच सकती थी।

संतोष के पिता ने बताया कि उसने 25 साल पहले लव मैरिज की थी और परिवार से अलग रह रहा था। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और CCTV फुटेज खंगाल रही है।

Related Articles

Back to top button