ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर के फार्म हाउस में महिला से गैंगरेप, बॉयफ्रेंड से पैचअप के बहाने रची गई साजिश

रायपुर। राजधानी रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र के कुंरा स्थित एक फार्म हाउस में 25 साल की शादीशुदा महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। महिला को उसके बॉयफ्रेंड से पैचअप करवाने के बहाने फार्म हाउस ले जाया गया, जहां उसे कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई गई और फिर बेहोश अवस्था में उसके साथ दुष्कर्म किया गया।

धरसींवा थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान ने बताया कि पीड़िता महासमुंद जिले की रहने वाली है और वर्तमान में रायपुर में अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती है। कुछ समय पहले उसका बॉयफ्रेंड से विवाद के चलते ब्रेकअप हो गया था। इसी का फायदा उठाते हुए युवक के दोस्त आशीष जोशी और रूपेंद्र साहू ने 27 अक्टूबर को महिला को झांसा देकर फार्म हाउस बुलाया।

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी महिला को शाम के समय कुंरा गांव के फार्म हाउस लेकर गए और वहां मौजूद केयरटेकर से जगह खाली करवाई। आरोपियों ने महिला को कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई, जिससे वह बेसुध हो गई। इसके बाद दोनों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे।

डरी हुई महिला कुछ दिन तक चुप रही, लेकिन बाद में हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी आशीष जोशी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि रूपेंद्र साहू फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है।

Related Articles

Back to top button