ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

सूरजपुर में अजीबो-गरीब मामला: ‘मर चुका बेटा’ निकला जिंदा, पुलिस भी रह गई हैरान

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक, जिसे परिवार ने मृत समझकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था, वह अपने ही क्रियाकर्म के दौरान अचानक घर लौट आया। यह देखकर परिजन, रिश्तेदार और गांव के लोग दंग रह गए। अब यह मामला पुलिस के लिए एक रहस्यमय पहेली बन गया है, क्योंकि सवाल उठ गया है कि आखिर कुएं में मिली लाश किसकी थी?

दरअसल, बीते शनिवार को मानपुर इलाके में एक कुएं से अज्ञात शव बरामद हुआ था। पुलिस ने आसपास के थानों में सूचना भेजी, जिसके बाद चंद्रपुर निवासी एक परिवार ने उस शव की पहचान अपने लापता बेटे पुरुषोत्तम के रूप में की। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया और विधिवत दफनाने की प्रक्रिया पूरी की गई। परिवार ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार क्रियाकर्म शुरू किया, तभी कार्यक्रम के दौरान पुरुषोत्तम अचानक घर पहुंच गया।

उसे देखते ही परिवार खुशी और हैरानी से भर उठा। जिस बेटे का शोक मनाया जा रहा था, उसके जीवित लौटने से पूरा गांव दंग रह गया। मामला तेजी से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

अब पुलिस के सामने यह चुनौती है कि कुएं से मिली लाश आखिर किसकी थी। पुलिस ने कहा कि शव के कपड़े और अन्य सामग्री सुरक्षित रखी गई है। इन आधारों पर अब फिर से शव की पहचान कराई जाएगी। यदि आवश्यक हुआ तो कब्र खोदकर डीएनए जांच की जाएगी। यह मामला अब पुलिस के लिए एक अनसुलझी गुत्थी बन गया है।

Related Articles

Back to top button