ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कुएं में गिरे 4 हाथी सुरक्षित निकाले गए

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के बारनवापारा में कुएं में गिरे तीन हाथियों को वन विभाग की टीम ने 8 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना ग्राम हरदी की है, जहां देर रात हाथियों का एक झुंड खेतों में पहुंच गया था। इसी दौरान एक शावक सहित तीन हाथी खुले कुएं में गिर गए। सुबह किसानों ने हाथियों की आवाजें सुनीं और तुरंत सूचना वन विभाग को दी।

मौके पर पहुंची टीम ने जेसीबी की मदद से कुएं का किनारा काटकर बाहर निकलने का रास्ता बनाया। घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीनों हाथियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। रेस्क्यू के बाद शावक ने टीम के एक सदस्य को दौड़ा भी लिया, लेकिन सभी हाथी जंगल की ओर लौट गए।

रेस्क्यू के दौरान ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। उनका कहना था कि कुछ दिन पहले हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हुई थी, तब विभाग मदद के लिए नहीं पहुंचा, लेकिन हाथियों के गिरने पर तुरंत टीम भेज दी गई। वहीं कुछ किसानों को डर था कि जेसीबी चलाने से उनकी फसल खराब हो जाएगी। बाद में समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए।

वन विभाग के रेंजर गोपाल वर्मा ने बताया कि कुएं में टूटे सोलर पैनल मिले हैं, जिससे अनुमान है कि हाथियों का दल अंधेरे में घूमते हुए कुएं में गिर गया होगा। बताया जा रहा है कि इस समय बारनवापारा के जंगल में 28 हाथियों का दल मौजूद है।

Related Articles

Back to top button