ड्रग-हथियार तस्करी के शक में पुलिस ने अखबारों की सप्लाई रोकी, डिस्ट्रीब्यूटर बोले- बिना वजह घंटों रोक रखी गाड़ियां

पंजाब। पंजाब में शुक्रवार-शनिवार की रात पुलिस ने राज्यभर में अखबार सप्लाई करने वाली गाड़ियों की बड़े स्तर पर चेकिंग की। यह अभियान रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक चला। नतीजतन, लुधियाना, अमृतसर, मोगा, फरीदकोट, पठानकोट, बरनाला, फाजिल्का और कोटकपूरा जैसे जिलों में सुबह लोगों को अखबार देर से मिले।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को ड्रग और हथियारों की सप्लाई का इनपुट मिला था, जिसके चलते अखबारों की गाड़ियों को रास्ते में रोककर तलाशी ली गई। कई जगह डॉग स्क्वॉड बुलाए गए और कुछ गाड़ियों को थानों में ले जाकर जांच की गई। अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर इस कार्रवाई की वजह बताने से इनकार किया।
लुधियाना कोतवाली के SHO सुलखन सिंह ने कहा कि नाकेबंदी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई थी, और गाड़ियों की पूरी लिस्ट बनाई गई है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि सिर्फ अखबार की गाड़ियां क्यों रोकी गईं।
इस कार्रवाई से अखबार वितरण प्रणाली पूरी तरह प्रभावित हुई। डिस्ट्रीब्यूटर और हॉकरों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बिना कारण गाड़ियों को घंटों रोका गया। कोटकपूरा और फरीदकोट में अखबार सुबह तक नहीं पहुंचे, जबकि बरनाला और नवांशहर में सप्लाई करीब दो घंटे देरी से हुई।
अमृतसर में ड्राइवरों के फोन तक जब्त कर लिए गए और अखबारों के बंडल उतारकर तलाशी ली गई। वहीं, कोटकपूरा के डिस्ट्रीब्यूटरों ने बताया कि पुलिस को आरडीएक्स से भरी गाड़ी का इनपुट मिला था, जिसके चलते यह चेकिंग की गई।
फिलहाल, पुलिस ने मामले की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन डिस्ट्रीब्यूटरों ने इस अभियान को “अव्यवस्थित और नुकसानदायक” बताया है।





