पीएम श्री स्कूल की छात्रा ने बनाया मल्टीपर्पज AI रोबोट, शिक्षा और स्वास्थ्य में करेगा मदद

पिथौरा। छत्तीसगढ़ के पिथौरा की प्रतिभाशाली छात्रा सृष्टि यदु ने अपने नवाचार से सबका ध्यान खींचा है। पीएम श्री विद्यालय पिथौरा की कक्षा 12वीं की छात्रा सृष्टि ने अपने शिक्षक गौरव चंद्राकर के मार्गदर्शन में मल्टीपर्पज एआई रोबोट (Multipurpose AI Robot) तैयार किया है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, कृषि और यातायात जैसे कई क्षेत्रों में उपयोगी साबित हो सकता है।
यह रोबोट वॉइस कंट्रोल सिस्टम से संचालित होता है और एक साथ कई कार्य करने में सक्षम है। यह मौसम की जानकारी देने, गैस लीकेज की चेतावनी, बीपी और ऑक्सीजन लेवल जांचने के साथ-साथ छात्रों को गणित, अंग्रेजी और अन्य विषयों से जुड़े प्रश्नों के उत्तर भी देता है।
सृष्टि ने अपने रोबोट को Arduino Programming Sensor System पर आधारित किया है, जो मोबाइल के ब्लूटूथ और विशेष ऐप से कनेक्ट होकर निर्देश प्राप्त करता है। कमांड मिलने पर यह तय मार्ग पर चलता है और निर्धारित कार्य करता है।
इस रोबोट को रायपुर संभाग स्तरीय विज्ञान मेले में उभरती हुई प्रौद्योगिकी विषय पर प्रथम स्थान मिला। अब सृष्टि 10 से 13 नवंबर तक राज्य स्तरीय विज्ञान मेला में अपने मॉडल का प्रदर्शन करेंगी, जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन पर राष्ट्रीय स्तर पर चयन की संभावना है।
विज्ञान मेले के दौरान प्रोफेसर एम.एल. नायक ने कहा कि “आज स्कूल स्तर पर इतनी उन्नत तकनीक देखना गर्व की बात है।” विद्यालय के प्राचार्य एम.डी. प्रधान ने भी इस उपलब्धि को विद्यालय के लिए गौरव बताया।
सृष्टि ने बताया कि सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने कई महीनों तक मेहनत कर यह मॉडल बनाया। आगे चलकर वे रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में शोध करना चाहती हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे, डीएमसी रेखराज शर्मा और अन्य अधिकारियों ने सृष्टि व उनके शिक्षकों को बधाई दी। सृष्टि अब 2 नवंबर को आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में अपने मॉडल का प्रदर्शन करेंगी।





