छत्तीसगढ़, UP सहित देशभर के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कल से शुरू होगा मतदाता सूची का SIR

रायपुर। देशभर के 3 केंद्र शासित प्रदेश और 9 राज्यों में दूसरे चरण में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision, SIR) की प्रक्रिया कल से शुरू होगी। इनमें छत्तीसगढ़ भी है। छत्तीसगढ़ में भी 28 अक्टूबर से एसआईआर शुरू होगी। आज रात 12 बजे से दूसरे चरण वाले 12 राज्यों में वोटर लिस्ट फ्रीज कर दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गोवा, गुजरात, केरल, अंडमान एवं निकोबार, लक्षद्वीप और पुडुचेरी में एसआईआर होगा।
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। बिहार में इसका पहला चरण पूरा हो चुका है। बिहार में एसआईआर के आधार पर ही विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं। अब दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में SIR शुरू होगा।
चुनाव आयोग के अनुसार, 28 अक्टूबर से बूथ स्तर के अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर प्रारंभिक सर्वे करेंगे। इसके अलावा दावा आपत्ति भी शुरू होगी, जो 28 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलेगी, जिसमें नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया की जाएगी। करीब दो महीने तक सर्वे और दावा आपत्ति के बाद 6 जनवरी 2026 को अंतिम प्रकाशन होगा।
एसआईआर के तहत मतदाता सूची में डुप्लिकेट नाम हटाना, मृत/स्थानांतरित वोटरों को हटाने और नए वोटरों को जोड़ने का काम होगा। इससे चुनावी प्रक्रिया को मजबूत होगी और 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले वोटर लिस्ट को 100% सटीक बना दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में करीब 2 करोड़ 80 लाग वोटरों के बीच यह सर्वे होगा। यह घर-घर सर्वे के माध्यम से होगा, जहां बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) लोगों से 2003 की मूल सूची से मिलान करेंगे।
सर्वे के तहत BLO घर जाकर फॉर्म-4 (नया नाम जोड़ना), फॉर्म-7 (नाम हटाना) आदि भरवाएंगे। इसके लिए दस्तावेज के तौर पर आधार, वोटर आईडी, राशन कार्ड आदि की जांच की जाएगी। इसके अलावा वोटर खुद ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे। NVSP पोर्टल (nvsp.in) पर मतदाता खुद अपडेट कर सकते हैं।
किसी मतदाता का नाम है या नहीं, इसके लिए वे खुद ही वोटर लिस्ट चेक कर सकते हैं। nvsp.in पर EPIC नंबर या मोबाइल से सर्च करें। हेल्पलाइन में 1950 पर कॉल करें या नजदीकी BLO/ERO से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ECI की आधिकारिक वेबसाइट eci.gov.in या छत्तीसगढ़ चुनाव पदाधिकारी ceochhattisgarh.nic.in देखें।



