ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

सीएम साय ने दुलदुला छठ घाट में सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया, प्रदेश की खुशहाली की कामना की

जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय ने रविवार को छठ महापर्व के पावन अवसर पर दुलदुला छठ घाट पहुंचकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश के सभी नागरिकों को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था, शुद्धता और सूर्य उपासना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें इस पवित्र पर्व में शामिल होने का अवसर मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के विश्वास और स्नेह से ही उन्हें जनसेवा का अवसर प्राप्त हुआ है, और वे प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्यरत हैं।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने दुलदुला क्षेत्रवासियों की मांग पर छठ घाट के सौंदर्यीकरण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आगामी छठ पर्व तक घाट का सौंदर्यीकरण कार्य पूरा कर लिया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि कुनकुरी छठ घाट का सौंदर्यीकरण 5 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से किया गया है, जहाँ इस वर्ष श्रद्धालु महिलाएँ पूरे श्रद्धा-भाव से पूजा-अर्चना कर रही हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, जनपद पंचायत अध्यक्ष रामकुमार सिंह, आईजी दीपक कुमार झा, कलेक्टर रोहित व्यास, एसपी शशिमोहन सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन और छठ व्रती महिलाएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान घाट पर श्रद्धा और भक्ति का वातावरण देखने को मिला।

Related Articles

Back to top button